
दिल्ली पुलिस ने 32 छात्राओं के यौन शोषण और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपी स्वयंभू स्वामी चैतन्यानंद को रविवार तड़के आगरा के ताजगंज क्षेत्र के होटल द फर्स्ट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, चैतन्यानंद पिछले कई दिनों से आगरा में छिपा हुआ था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
शनिवार शाम 4 बजे वह स्वामी पार्थ सारथी के नाम से होटल पहुंचा और कमरा नंबर 101 में ठहरा। रात करीब 3.30 बजे पुलिस टीम ने होटल रजिस्टर की जांच की और 15 मिनट के भीतर उसे हिरासत में लेकर बाहर ले गई। होटल कर्मचारियों का कहना है कि उसके पास कोई मिलने नहीं आया था, केवल रेस्टोरेंट से खाना मंगवाया गया था।
चैतन्यानंद पर आरोप है कि वह छात्राओं के बाथरूम में गुप्त कैमरे लगाकर उनकी गतिविधियों की निगरानी करता था और विदेश यात्रा का लालच देकर उन्हें बरगलाता था। वहीं, दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में धन गबन से जुड़े मामले में उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। यह मामला श्रृंगेरी शारदा पीठम और उसके शैक्षणिक संस्थान से जुड़े करोड़ों रुपये के अनियमित लेन-देन से संबंधित है। पुलिस का कहना है कि काफी समय से उसकी तलाश जारी थी और आखिरकार आगरा से उसे दबोच लिया गया।