
नई दिल्ली, 10 जुलाई 2025: आज सुबह दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम गए। सुबह करीब 9:04 बजे धरती कांपी, जिससे दहशत के मारे लोग घरों, दफ्तरों और इमारतों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था और इसकी तीव्रता 4.4 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई।
हरियाणा के झज्जर में था भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया। झज्जर के साथ-साथ सोनीपत, मेरठ, और हापुड़ समेत कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह 9:05 बजे कुछ सेकंड तक धरती हिलती रही, जिससे लोग डरकर बाहर आ गए।
दिल्ली-NCR पहले से ही भूकंपीय खतरे वाला क्षेत्र
दिल्ली-NCR को भूकंपीय जोन-IV में रखा गया है, जो भारत के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है। यहां समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। अधिकतर भूकंपों का केंद्र दिल्ली से बाहर होता है, लेकिन इस बार झटके इलाके के नजदीक से महसूस किए गए, जिससे डर का माहौल और बढ़ गया।
सोशल मीडिया पर झटकों को लेकर चर्चाएं तेज
भूकंप के तुरंत बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। कुछ यूजर्स ने घबराहट जाहिर की, वहीं कई ने हल्के-फुल्के मीम्स के जरिए अपने डर को ह्यूमर में बदल दिया। #Earthquake और #DelhiNCR ट्रेंड करने लगे।
कोई नुकसान नहीं, लेकिन सतर्कता बरतने की सलाह
अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे भूकंपों के बाद आफ्टरशॉक्स की संभावना रहती है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।
भूकंप के समय क्या करें:
-
खुले स्थान पर चले जाएं
-
दीवारों, खिड़कियों और बिजली की तारों से दूर रहें
-
लिफ्ट का इस्तेमाल न करें
-
मजबूत टेबल या बेड के नीचे छिपें
याद रखें, सतर्कता ही सुरक्षा है।