15 C
Dehradun
Sunday, March 26, 2023

जब एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्लाज्मा डोनेट कर बचाई दो लोगो की जान

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

रुद्रपुर। कोविड 19 के कठिन दौर में पुलिस ऑक्सीजन सिलिंडर, दवा सहित तमाम जरूरी सामानों को लेकर जरूरतमंदों की मदद कर रही है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मानवता का परिचय देते हुए बृहस्पतिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में जाकर प्लाज्मा दान किया। यह प्लाज्मा हेमचंद्र पांडे निवासी बिंदुखत्ता लालकुआं और सचिन जोशी निवासी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के लिए दिया गया। हेम और सचिन सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती है। मरीज के परिजनों ने एसएसपी का प्लाजमा देने के लिए आभार जताया है

पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारी के रिश्तेदार के कोरोना संक्रमित होने के बाद वह सुशीला तिवारी वन चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती था। उसकी हालत बिगड़ने पर बात पुलिस मुख्यालय तक जा पहुंसी। पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश में टीम मिशन हौसला पर काम कर रही है। मुख्यालय से एबी पॉजीटिव प्लाज्मा का संदेश प्रसारित हुआ तो 58 वर्षीय एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से रहा नहीं गया और उन्होंने प्लाज्मा डोनेट करने का मन बना लिया और वह हल्द्वानी पहुंच गए। वहां पहुंच कर उन्होंने प्लाज्मा डोनेट करने की तैयारी की तो पता लगा कि वहां पर एक और युवक भी गंभीर हालत में भर्ती है और उसको भी एबी पॉजीटिव प्लाज्मा की जरुरत है।

एसएसपी कुंवर ने 58 वर्ष की उम्र के बाबजूद चार सौ एमएल प्लाज्मा देने में जरा भी संकोच नहीं किया। उनके इस प्रयास से हेमचंद्र पांडे आयु 37 वर्ष पुत्र घनश्याम पांडे निवासी बिंदुखत्ता लालकुआं नैनीताल व सचिन जोशी आयु 29 वर्ष पुत्र नवीन जोशी निवासी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की जान बचा पाना संभव हो पाया है। एसएसपी कुंवर के इस प्रयास से दोनों परिवार के लोगों की आंखों से खुशी के आंसू झलक गए।

- Advertisement -

प्लाज्मा डोनेट कर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। वह उत्तराखंड के पहले आईपीएस है, जिन्होंने आगे बढ़ मिसाल कायम करते हुए प्लाज्मा डोनेट करने का मन बनाया। जबकि उनकी आयु अधिक होने पर एक व्यक्ति के लिए ही प्लाज्मा डोनेट करने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए विभाग के साथ ही आम आदमी की जान बचाने का काम किया।

- Advertisement -
राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने के लिए अब प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस...

Latest News

More Articles Like This