14.4 C
Dehradun
Sunday, March 26, 2023

किच्छा वालो के लिए खुशखबरी – 100 बेड का कोविड केयर सेंटर अस्पताल शुरू

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

सूरजमल कॉलेज में शुक्रवार से सौ बेड का सेंटर शुरू हो गया। अस्पताल में गंभीर रोगियों के लिए 32 ऑक्सीजन बेड तैयार करने के साथ ही 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है।

कोरोना संक्रमण के रफ्तार पकड़ने के साथ ही सूरजमल कॉलेज में डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की हीलाहवाली के चलते उपचार प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। यहां पर कोविड संक्रमित रोगियों के लिए चार सौ बेड की व्यवस्था की गई है। बाबजूद इसके प्रारंभ न होने और रोगियों को बेड के लिए धक्के खाने को मजबूर होने पर विधायक राजेश शुक्ला ने कड़ा रुख अपनाया। गुरुवार को विधायक ने अस्पताल का जायजा लिया था।

- Advertisement -

इस दौरान सीएमओ डा. डीएस पंचपाल ने दो दिन का और समय मांगा तो विधायक शुक्ला का पारा चढ़ गया था। उन्होंने शुक्रवार से ही हर हाल में सेंटर प्रारंभ करने की हिदायत सीएमओ को दी तो स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन भी हरकत में आ गया था।

एसडीएम एनसी दुर्गापाल ने कमान संभालते हुए सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी त्रिपाठी व डा. अश्वनी चौबे के साथ व्यवस्था बनाते हुए सेंटर को संचालन के लिए तैयार करवा दिया। शुक्रवार दोपहर विधायक राजेश शुक्ला ने वहां की व्यवस्था का जायजा ले अधिकारियों के प्रयास की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

विधायक शुक्ला के प्रयास से अब कोविड संक्रमितों के साथ ही आक्सीजन लेबल कम होने पर मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। कोविड नोडल अधिकारी (सूरजमल कॉलेज) डा. अश्वनी चौबे ने बताया कोविड के शुरुआती लक्षण दिखने पर ही घरेलू उपचार की जगह कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाए। समय से उपचार मिलने पर उसकी जान को बचाया जा सके। चिकित्सा अधीक्षक डा. एच सी त्रिपाठी ने बताया उच्च चिकित्सकीय सुविधा की दशा में मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रहा है।

- Advertisement -
राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने के लिए अब प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस...

Latest News

More Articles Like This