![rudrapur spa](https://uttarakhandnewsexpress.com/wp-content/uploads/2021/08/rudrapur-spa.jpg)
एक दर्दनाक हादसे की खबर उधम सिंह नगर से आ रही है जहाँ एक स्पा सेंटर में कार्य करने वाली युवती ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. जहाँ युवती की मौत हो गयी है. युवती ने ऐसा क्यों किया उसका अभी तक खुलासा नही हो पाया है लेकिन युवती के कमरें में मिली शराब की ख़ाली बोतलें मिली है जिस कारण पहला शक नशे की तरफ इशारा कर रहा है.
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से केथलमानवी सोनापति मणिपुर की रहने वाली किमिनिनिग सिंगसिथ उर्फ मैरी(26) रुद्रपुर के एक होटल के स्पा सेंटर में मिजोरम की रहनी वाली सिल्विया नाम की युवती के साथ काम करती थी। किमिनिनिग सिंगसिथ उर्फ मैरी इंदिरा कालोनी में किराए पर रह रही थी जबकि मिजोरम की सिल्विया मॉडल कॉलोनी में रहती है ।
बताया जा रहा है कि किमिनिनिग सिंगसिथ उर्फ मेरी शनिवार को सिल्विया के पास आई थी। रात 8 बजे किमिनिनिग सिंगसिथ उर्फ मेरी ने सहेली सिल्विया से खाना बनाने को कहा। और किमिनिनिग सिंगसिथ दूसरे कमरे में चले गई और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। जब सहेली ने मैरी की तलाश की तो वह छत से नीचे गिरी हुई थी । 108 की मदद से रात सवा नौ बजे मैरी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि युवती की सहेली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । बताया जा रहा है युवतियों के कमरे से शराब की बोतल मिली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीँ युवती की मौत कई सारे सवाल खड़े कर रही है. नशाखोरी से लेकर स्पा सेंटर्स में पुलिस द्वारा मारे जा रहे छापे भी आजकल सुर्ख़ियों में हैं. ऐसे में यह बताना अभी मुश्किल है की मैरी की मौत आखिर किन कारणों से हुई.