अपनी ख़ूबसूरती से सबको आकर्षित करने वाली देवभूमि उत्तराखंड लोगो को अपनी ओर आने पर और वादियों का लुत्फ़ उठाने पर मजबूर कर ही देता है। यही कारण है कि आम लोगो के अलावा बड़ी-बड़ी हस्तियाँ भी उत्तराखंड आने से खुद को रोक नहीं पाते है। अभी बीते दिनों से टोलिवूड के साथ-साथ बॉलीवुड के मशहूर सितारों का आना जाना उत्तराखंड में लगातार देखने को मिल रहा है। अभ हाल ही में पहले अमिताभ बच्चन, राज कुमार राव अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में मौजूद दिखे और अब बॉलीवुड के एक और जाने-माने सितारे विक्की कौशल भी आज कल उत्तराखंड के मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे है। अभिनेता विक्की कौशल बुधवार शाम को चार बजे फ्लाइट से देहरादून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद वे वहीं से सीधे मसूरी चले गए।
गौरव की बात है कि इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ लीड रोल निभा रही अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की बेटी तृप्ति डिमरी है। तृप्ति उत्तराखंड में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग करने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों मुंबई और दिल्ली में हो चुकी है। फिल्म के कुछ सीन उत्तराखंड की वादियों में फिल्माए जाएंगे। शूटिंग के लिए विक्की कौशल करीब 20 दिन उत्तराखंड में रुकेंगे। वो यहां मसूरी और देहरादून में फिल्म की शूटिंग करेंगे।