
देहरादून – भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता से बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने शादाब शम्स ने अध्यक्ष पद संभालते ही एक बयान दिया है जिसे लेकर चौतरफा आलोचना हो रही है.
शादाब शम्स ने कहा की उनके पास काफी शिकायतें आई है की पिरान कलियर क्षेत्र में स्थित होटल आदि में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र देह व्यापार, ड्रग्स और मानव तस्करी का अड्डा बन गया है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि पिरान कलियर क्षेत्र देह व्यापार, ड्रग्स और मानव तस्करी का अड्डा बना है। सरकार और पुलिस के संज्ञान में पूरा मामला है। एक अभियान के तहत मामले में कार्रवाई की जाएगी।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि पिरान कलियर जायरीनों का अंतरराष्ट्रीय केंद्र है। बाबा के पास लोग संतान प्राप्ति की कामना के लिए जाते हैं। हमने यहां करिश्मे होते देखे हैं। बिना औलाद वालों को औलाद मिली है। लेकिन अब यह ड्रग्स व मानव तस्करी का अड्डा बन गया है, जो बर्दाश्त करने लायक नहीं है। नस्लें खराब हो रही हैं, बच्चियों की किडनी बेची जा रही है। गलत लोग इसे आश्रय स्थल समझ रहे हैं । देवभूमि में गलत लोगों को रहने का अधिकार नहीं है।
इस मामले पर विपक्ष ने शादाब शम्स को घेरते हुए कहा की उन्हें सोचना चाहिए की वो क्या बोल रहे है और किसके बारे में बोल रहे हैं, ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे
कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने शादाब शम्स को आड़े हाथों लेते हुए कहा की उन्हें सोचना चाहिए की वो किसके बारे में बयान दे रहे हैं और क्या बोल रहे हैं
विडियो देखें