14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

‘सेवा ही संगठन’ के तहत पार्टी नेताओं ने वितरित किया मास्क, सैनिटाइजर, राशन किट

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के मौके पर रविवार को देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी भाजपा सांसदों, विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए अभियान चलाया । ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत प्रदेश भर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांव—गांव जाकर जरुरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर, राशन किट और अन्य जरुरी सामान वितरित किए ।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया और मासी तथा पौडी जिले के तलई नीलकंठ और बंथ्याण्डी गांवों के कार्यकर्ताओं से डिजिटल संवाद किया तथा कोरोना वायरस महामारी में मदद कर रहे कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के प्रयासों की सराहना की ।

- Advertisement -

लोकसभा सांसद अजय भट्ट नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर, कोटाबाग में, लोकसभा सांसद अजय टम्टा अल्मोडा जिले के बजेटी गांव में, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल हरिद्वार जिले के भगवानपुर व रुड़की, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत डोईवाला के नवादा में आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए ।

प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी थानों गाँव में, सुरेश भट्ट रायपुर के नुनूरखेड़ा व धर्मपुर के रक्तदान शिविर में, कुलदीप कुमार विकासनगर के बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर व हरबर्टपुर वैरागीवाला में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए तथा जरूरतमंदों की भी सहायता की।

वहीँ दूसरी तरफ भाजुमों के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने नही उधम सिंह नगर के गाँवों में जाकर मास्क और सेनेटाईज़र वितरित किये, जिसमे उन्हें तराई में अपार स्नेह और जनसमर्थन प्राप्त हुआ.

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This