‘मिनी गोवा’ के नाम से मशहूर अलीबाग मुंबई के पास स्थित खूबसूरत हॉलीडे डेस्टिनेशन है। अलीबाग एक छोटा सा शहर है। ये जगह काफी रोमांटिक है। अलीबाग सेलिब्रिटीज के बीच काफी लोकप्रिय है। छुट्टी बिताने के लिए लोग अलीबाग जा सकते हैं। अलीबाग में पार्टनर या दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा सकते हैं। यहां परिवार और बच्चों संग शानदार छुट्टी का लुत्फ उठा सकते हैं। गर्मियों के मौसम में अलीबाग घूमने जाना बेहतर विकल्प हो सकता है। अलीबाग की ट्रिप में आपको गोवा का अनुभव मिलेगा। अगर आप घूमने की योजना बना रहे हैं तो अलीबाग की ट्रिप पर जा सकते हैं। आइए जानते हैं अलीबाग ट्रिप की पूरी डिटेल।
अलीबाग से करीब 54 किलोमीटर की दूरी पर मुरुद-जंजीरा किला स्थित है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक इस किले में घूमने जा सकते हैं। यहां घूमने का सबसे बेहतर समय मार्च से अक्टूबर के बीच का है।
अलीबाग के पास रायगढ़ के सबसे पुराने मंदिरों में से एक हरिहरेश्वर भगवान का मंदिर है। यहां का मौसम काफी सुहावना और ठंडा रहता है। अलीबाग में कई और मंदिर भी हैं। यहां प्राचीन बौद्ध गुफा मंदिर देखने भी जा सकते हैं।
अलीबाग जाएं तो बीच पर घूमने जरूर जा सकते हैं। अलीबाग बीच से कोलाबा किले का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिल सकता है। कई वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज जैसे जेट स्की, स्कूबा डाइविंग और कयाकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठाने के लिए नागांव बीच जा सकते हैं। इस बीच पर स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग के लिए मशहूर है। यह जगह अलीबाग से 9 किलोमीटर दूर है।