
टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer – COO) नियुक्त किया है। यह बदलाव Apple की पहले से तय उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है। अब तक यह जिम्मेदारी निभा रहे जेफ विलियम्स जुलाई के अंत में पद छोड़ देंगे और सबीह खान को औपचारिक रूप से COO का कार्यभार सौंपा जाएगा।
क्या होंगी सबीह खान की जिम्मेदारियां?
सबीह खान वर्तमान में Apple में ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं। COO बनने के बाद वह कंपनी की ग्लोबल सप्लाई चेन, प्रोडक्ट क्वालिटी, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, और डिलीवरी जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों की देखरेख करेंगे।
वह Apple के सप्लायर रेस्पॉन्सिबिलिटी प्रोग्राम का भी नेतृत्व करते हैं, जिसमें फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
Apple के CEO टिम कुक ने सबीह की सराहना करते हुए कहा:
“सबीह एक जबरदस्त रणनीतिकार हैं, जिन्होंने Apple की मजबूत आपूर्ति श्रृंखला की नींव रखी है।”
सबीह खान: एक नजर में
-
जन्म: 1966, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), भारत
-
शिक्षा:
-
टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग
-
Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स
-
-
Apple से जुड़ाव: 1995 से
-
पूर्व अनुभव: GE प्लास्टिक्स में टेक्निकल लीड और इंजीनियर के तौर पर काम किया
सबीह खान ने Apple के लगभग हर प्रमुख प्रोडक्ट – iPhone, iPad, Mac – को समय पर और गुणवत्ता के साथ बाजार में लाने में अहम भूमिका निभाई है।
भारत के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण
सबीह खान की इस उपलब्धि से यह एक बार फिर साबित होता है कि भारतीय प्रतिभा दुनियाभर की सबसे बड़ी कंपनियों में शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच रही है। मुरादाबाद जैसे छोटे शहर से निकलकर Silicon Valley में COO बनना, आज के युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल है।