
रुद्रपुर। रोडवेज बस स्टेशन पर बस का इंतजार कर रही महिला के अपहरण के प्रयास के मामले में पुलिस ने महिला के पति और चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आवास विकास किच्छा निवासी वैशाली ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसका पति शिवम कुमार (142 मोहल्ला बागवान, मैनपुरी) से विवाद चल रहा है, जो वर्तमान में रुद्रपुर कोर्ट में विचाराधीन है। महिला ने बताया कि 23 सितंबर को वह अपने परिवार के साथ गांव गई थी और कुछ सामान पहुंचाने के लिए अपने ताऊ के घर रुद्रपुर आई थी।
शाम लगभग चार बजे, जब महिला किच्छा जाने के लिए रोडवेज बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी उसके पति शिवम कुमार और चार अन्य लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने महिला के साथ मारपीट की और गालीगलौज शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी महिला को घसीटते हुए जबरन अपहरण करने का प्रयास करने लगे। महिला के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए, जिससे आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
महिला ने यह भी बताया कि उसका पति पहले भी उसे कोर्ट के बाहर जान से मारने की धमकी दे चुका है। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने पुष्टि की कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण प्रयास, मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।