
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र की सन सिटी कॉलोनी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला अपने कमरे में फंदे पर लटकी मिली। मृतका की पहचान 35 वर्षीय शारदा देवी, पत्नी विनोद कुमार, के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, विनोद कुमार पेंटर का काम करते हैं। घटना के समय वह काम पर गए थे और बच्चे स्कूल में थे। दोपहर में बच्चे जब घर लौटे तो उन्होंने मां को पंखे से साड़ी के फंदे पर लटका देखा। बच्चों की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तत्काल पति व पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को फंदे से उतारकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है। हालांकि, घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।