
रुद्रपुर। दमकल विभाग की टीम ने शनिवार को रुद्रपुर और किच्छा के विभिन्न पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया। सीएफओ महेश चंद्र के निर्देश पर टीम ने राठौर ट्रेडर्स (तीनपानी), नानक फायर वर्क्स (किच्छा), अमन फायर क्रैकर्स (महाराजपुर किच्छा), कृष्णा ट्रेडर्स (महाराजपुर किच्छा) और बबलू सिंधी (दरऊ किच्छा) के गोदामों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान गोदामों में सुरक्षा मानकों और आग से बचाव की व्यवस्था की जांच की गई। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी।