
रुद्रपुर। छात्र संघ चुनाव के दौरान कॉलेज गेट पर हुई मारपीट और फायरिंग प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी के घर आज रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने कुर्की नोटिस ढोल-नगाड़े के साथ चस्पा किया। पुलिस ने परिजनों को चेतावनी दी कि आरोपी को कोतवाली या न्यायालय में पेश किया जाए।
मामले का संक्षिप्त विवरण
24 सितंबर को सरदार भगत सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के नामांकन के दौरान दो छात्र गुटों के बीच कॉलेज गेट पर आमने-सामने मारपीट और फायरिंग हुई थी। इस दौरान दो व्यक्तियों ने असलहा से फायरिंग भी की।
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली के SSI नवीन बुधानी की तहरीर पर 15 नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू किए।
-
26 सितंबर को घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
-
27 सितंबर को गगन रतनपुरिया को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, साथ ही उसके तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने दबोचा।
कोर्ट में गैर-जमानती वारंट और नोटिस चस्पा
फरार आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन किया। अनुमति मिलने के बाद आज पुलिस टीम मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी के घर पहुँची और उसके गेट पर कुर्की आदेश की कॉपी चस्पा की। साथ ही ढोल-नगाड़े के साथ क्षेत्र में मुनादी करवाई गई। पुलिस ने परिजनों से आरोपी को कोतवाली या न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए।