
रुद्रपुर के रम्पुरा इलाके में बाइक सवार युवकों ने तमंचों से फायरिंग कर सनसनी फैला दी। घटना 23 अगस्त की है, लेकिन इसकी शिकायत पुलिस को नहीं की गई। अब छह दिन बाद वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
वीडियो में तीन बाइक पर नौ युवक दिखाई दे रहे हैं। दो बाइकें एक घर के बाहर रुकती हैं और कपड़े से चेहरा ढके कुछ युवक तमंचे से हवाई फायरिंग करते हैं। इसके बाद सभी तेजी से मौके से फरार हो जाते हैं।
फायरिंग में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इलाके में डर का माहौल है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि फुटेज 23 अगस्त का है। इसमें युवक अवैध हथियारों से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस को आरोपियों की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।