
रुद्रपुर। शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी बीटीसी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिथा अकबर, सितारगंज के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
अनिल कुमार की नियुक्ति वर्ष 1999 में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। दिसंबर 2024 में शिकायत मिली कि उन्होंने फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी हासिल की है। जांच के आदेश के बाद चमोली स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाणपत्रों की पड़ताल कराई गई।
रिपोर्ट में पाया गया कि अंकतालिका पर हस्ताक्षर संदिग्ध हैं और अंकों का मेल भी नहीं हो रहा है। विभाग ने अनिल कुमार को कई बार नोटिस जारी किया, लेकिन जब उन्होंने संतोषजनक जवाब और साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए तो 7 मई को उन्हें निलंबित कर दिया गया। आगे की जांच में बीटीसी अंकपत्र फर्जी साबित होने पर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।
डीईओ का बयान
डीईओ बेसिक हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने वाले प्रधानाध्यापक को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अन्य मामलों की भी जांच जारी है और रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।