
रुद्रपुर। रुद्रपुर शहर को प्रदेश सरकार ने मिनी स्टेडियम की सौगात दी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में विधायकों से प्राथमिकता वाले 10-10 कार्य मांगे गए थे, जिसमें रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिट कैंप स्थित फुटबॉल मैदान पर मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को धामी सरकार ने अपनी प्राथमिकताओं में शामिल कर लिया है।
जिला युवा कल्याण अधिकारी बी.एस. रावत के मुताबिक, जिला प्रशासन मैदान की पैमाइश कराएगा और विभाग निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजेगा।
फुटबॉल मैदान लंबे समय से उपेक्षित पड़ा है और इसके चारों ओर अतिक्रमण हो चुका है। स्टेडियम निर्माण के साथ अतिक्रमण हटेगा और युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने का मंच मिलेगा।
विधायक शिव अरोरा ने कहा, “धामी सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। युवाओं को खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकताओं में है। मिनी स्टेडियम को सीएम घोषणा में शामिल किया गया है, जिससे रुद्रपुर के युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा।”