
रुद्रपुर में भारी बारिश के दौरान टूटे तीनपानी डैम और पुलिया के पुनर्निर्माण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कर लिया है। महापौर विकास शर्मा ने खटीमा कैंप कार्यालय में शुक्रवार देर रात सीएम से मुलाकात कर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
महापौर ने बताया कि वार्ड नंबर एक फुलसुंगा स्थित तीनपानी डैम लंबे समय से जीर्ण-क्षीर्ण हालत में था। बरसात के दौरान जलनिकासी बाधित होने से आसपास की कॉलोनियों और सड़कों पर पानी भर जाता था। एक माह पहले भारी बारिश और जलभराव के कारण डैम और पुलिया को तोड़ना पड़ा था।
सीएम धामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को शीघ्र विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। बताया गया कि डैम और पुलिया का पुनर्निर्माण करीब एक करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
पुनर्निर्माण कार्य पूरा होने के बाद हजारों की आबादी को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी और क्षेत्र में यातायात भी सुगम होगा। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद जल्द ही प्रस्ताव भेजकर निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।