
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना घटी, जहां 17 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके से मिला सुसाइड नोट बताता है कि छात्रा ने यह कदम अपनी मर्जी से उठाया और किसी को दोष नहीं दिया।
ट्रांजिट कैंप पुलिस के अनुसार, घटना रॉक जिम वाली गली की है। यहां गीता देवी अपनी दो बेटियों—17 वर्षीय प्रियांशी और 11 वर्षीय द्रोपदी—के साथ रहती हैं। प्रियांशी 11वीं की छात्रा थी। मूल रूप से रामपुर जिले के थाना केमरी के ग्राम कपनेटी की रहने वाली गीता पार्टनरशिप में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं।
शनिवार शाम गीता पार्लर पर थीं। उनकी छोटी बेटी द्रोपदी साइकिल के टायर में हवा भरवाकर घर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद मिला। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और प्रियांशी को फंदे पर लटका देखा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
एसएचओ मोहन पांडे के अनुसार, मृतका की मां और परिजनों ने उन्हें कमरे से मिला सुसाइड नोट सौंपा। उसमें लिखा था, “सॉरी मम्मी, मैं ये कदम अपनी मर्जी से उठा रही हूं। इसमें किसी का हाथ नहीं है। लव यू मम्मी।” पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।