
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान बुधवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। कॉलेज गेट के बाहर हाईवे पर अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई में बदल गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे और हाईवे पर अफरातफरी मच गई।
झड़प के दौरान एक पक्ष के युवक ने पिस्टल लहराते हुए हवा में दो राउंड फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। सड़क पर करीब आधे घंटे तक अराजकता का माहौल बना रहा, जिससे यातायात भी जाम हो गया।
सूचना मिलते ही एसएसआई नवीन बुधानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने मौके पर मौजूद प्रचार वाहनों की तलाशी भी ली। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष वहां से फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस फायरिंग करने वाले युवक की पहचान करने में जुटी है और मामले की जांच जारी है।