देहरादून – उत्तराखंड राज्य के पृथक होने के बाद से अब तक परिवहन को लेकर जो मामला अटका हुआ था उस विवाद का निवारण हो गया है तथा उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 100 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गये हैं.
यूपी ने परिसंपत्तियों के बंटवारे के बकाया 100 करोड़ रुपये जारी कर दिए। करीब 19 साल बाद रोडवेज की परिसंपत्तियों के विवाद का पटाक्षेप हो गया। परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि यह धनराशि मिल जाने से रोडवेज की व्यवस्थाओं को बेहतर करने में मदद मिलेगी। सोमवार को परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कहा कि यूपी से 100 करोड़ रुपये मिलने के साथ रोडवेज का परिसंपत्ति विवाद भी समाप्त हो गया है