नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल में नैनी झील में गुरुवार सुबह नैनीताल क्षेत्र के ही एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह नैनी झील में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को झील से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई है
मृतक की पहचान बेलवाल होटल निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर एन एस राणा के रूप में हुई है। फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि प्रोफेसर ने आत्म हत्या की है या उनकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।