पूर्व मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पोस्ट पर रंजित रावत का बड़ा बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने साफ तौर पर हरीश रावत पर आरोप लगाया है की उन्होंने मुझे पहले रामनगर से चुनाव लड़ने को कहा फिर सल्ट से चुनाव लड़ने को कहा और सिर्फ इतना ही नहीं रंजित रावत ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा हरीश रावत मासूमियत से झूठ बोलते है साथ ही कहा की नए नेता और कार्यकर्ता को अफ़ीम चटा कर हरीश रावत करते है सम्मोहित
टिकट के नाम पर हरीश रावत करते है मोटे रकम की उगाही – रंजित रावत
आपको बताते चले की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पोस्ट में स्थानांतरण (शिफ्टिंग) पर रौशनी डाली जिसके बाद सियासत और गर्म हो गयी हरीश रावत लिखते है स्थानांतरण (शिफ्टिंग) का फैसला पार्टी का था मै रामनगर से चुनाव लड़ना चाहता था और ना चाहते हुए भी मुझे लालकुआ से चुनाव लड़ना पड़ा और भी कई मुद्दों पर पोस्ट में रौशनी डाली गई है
जिसके उपरांत सल्ट के कांग्रेस प्रत्याशी रंजित रावत ने हरीश रावत पर बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने कहा की हरीश रावत ने 2017 में कहा था की तुमने सल्ट के लिए बहोत विकास कार्य किये फिर भी सल्ट वालो ने तुम्हे हरा दिया साथ ही रामनगर से सल्ट जाना उन्होंने अपनी राजनैतिक भूल बताई और कहा की अंत समय में मुझे रामनगर से सल्ट जाने को हरीश रावत ने कहा था जिसपर हमारी सहमती नहीं थी किन्तु हमारे साथियों ने मुझे पार्टी का वास्ता दिया जिसके बाद हम तैयार हुए
साथ ही कहा की हरीश रावत किसी भी नए नेता और कार्यकर्ता को अफ़ीम चटा देते है मेरा नशा खुद 35 साल में टूटा टिकट के लिए हरीश रावत ने एक बड़ी धन राशी इक्कठी की जिनमे से कुछ लोगो के पैसे वापस हुए और कुछ लोग चक्कर काट रहे है साथ ही बयान में कई पहलु पर रंजित रावत ने प्रकाश डाली