किच्छा – नगर से अलग होकर नगर पंचायत बने सिरौली कलां में विधायक राजेश शुक्ला ने पहुंचकर लोकार्पण किया. काफी समय से विधायक शुक्ला सिरौली, लालपुर तथा नगला को नगर पंचायत बनाने की कवायद में लगे हुए थे जिस पर उन्हें 2021 में सफलता भी मिल गयी.
राजेश शुक्ला का सिरौली कलां में ज़ोरदार स्वागत किया गया. आपको बताते चलें की ग्राम सिरौली कलां को वर्ष 2018 के नगरपालिका चुनाव में किच्छा नगर पालिका में शामिल किया गया था। ग्राम सिरौली में नगर पालिका के तीन वार्ड बनाए गए थे। किच्छा से सटे बड़ी आबादी वाले सिरौली को सरकार ने बीते अगस्त में नगर पंचायत बनाने का शासनादेश जारी कर दिया।
शुक्रवार को विधायक राजेश शुक्ला ने प्रशासनिक अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के साथ सिरौली नगर पंचायत का लोकार्पण किया। सिरौली नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के नारे को प्राथमिकमा देते हुए कार्य कर रही है। सिरौली अल्पसंख्यक आबादी का श्रेत्र है। जिसमें अत्याधिक विकास की आवश्यकता थी।
शुक्ला ने कहा कि उनके प्रयासों से सिरौली को किच्छा नगर पालिका से अलग कर नगर पंचायत बनाया गया है। ताकि यहां के स्थानीय प्रतिनिधि अपने क्षेत्र का अपने अनुसार विकास कर सके। नवगठित सिरौली नगर पंचायत में नया चेयरमैन होने तक एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा प्रशासनिक अधिकारी एवं किच्छा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सिरौली का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे।