Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

ऐसी जलन की दोस्त ने ही कर दी दुसरे दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून – दोस्ती कब ज़रा सी बात पर दुश्मनी बन जाए, और दिल में प्रेम की जगह नफरत बढ़ जाए तो किस कदर जिंदगियों को लील लेती है. इसका उदहारण देहरादून में देखने को मिला. जहाँ एक दोस्त ने ही अपने दुसरे दोस्त की हत्या कर दी और जब उसने बताया की मामूली बात की वजह से उसे नफरत हो गयी थी.

आज दिनांक 30 सितंबर 2021 को वादी अजय भंडारी पुत्र नरेंद्र भंडारी निवासी सेरा, सहस्रधारा ने थाना राजपुर आकर सूचना दी की उनका भाई प्रवीण भंडारी उम्र 20 वर्ष जो गाड़ी ड्राइवर था तथा कल शाम से घर नहीं आया था , उसका मृत शरीर आज सुबह बलदी नदी मे मिला । किसी ने उसकी हत्या कर शव नदी में फेका हैं। उक्त तहरीर पर थाना राजपुर मे प्रवीण की हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून महोदय के आदेशानुसार एसपी सिटी महोदय व CO डालनवाला महोदय के निर्देशानुसार थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई ।

दौरान विवेचना टीम को गांव वालो व मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई कि घटना की पूर्व रात्री मृतक प्रवीन अपने दोस्त अनीस पुत्र मुन्नलाल निवासी सेरा, सहस्र धारा के साथ माध्यमिक विद्यालय चामासरी सेरा मे बैठकर शराब पी रहा था परन्तु गांव वालो के आने पर मृतक प्रवीन भण्डारी स्कूल से कूदकर भाग गया । उसके बाद से ही मृतक कहीं नहीं दिखा। इस पर टीम द्वारा सहस्रधारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया व मृतक के फोन नम्बर की सीडीआर का अवलोकन किया गया । मृतक प्रवीण के दोस्त अनीस से सख्ताई से इलैक्ट्रानिक साक्ष्यो को आधार बनाकर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि प्रवीण की हत्या मेरे द्वारा ही की गयी है हत्या का कारण पूछने पर अनीस ने बताया कि मै महिन्द्रा पिकअप का चालक हूँ । प्रवीन मेरा दोस्त था और मैने ही उसे वाहन चलाना सिखाया था । कई बार मेरी गाड़ी टकराने पर लोगो ने मुझे ड्राईवर रखना छोड़ दिया और प्रवीन मेरे से ही गाड़ी सीखकर पिकअप चलाने लगा । काम न मिलने पर मैनै प्रवीन की गाड़ी में मजदूरी शुरु कर दी और गाड़ी में माल लोड अनलोड करने का काम करने लगा । लोग मुझे चिढाते थे कि चेला ड्राईवर बन गया और गुरु, चेले की गाड़ी में मजदूरी कर रहा है ।

प्रवीन का व्यवहार मेरे प्रति सही नही था और वह मुझे गाली गलौच करता था । इन बातो से मेरे दिल में प्रवीन के प्रति बहुत नफरत थी । कल मेरा और प्रवीन का दारू पीने का प्रोग्राम बना । मै और प्रवीन दारू लेकर चामासारी स्कूल में शराब पी रहे थे । बीच में हमारी पुरानी बातो के कारण कहांसुनी शुरु हो गयी । तभी वहां गांव वाले आ गये और प्रवीन वहां से भाग गया । गांव वालो ने मुझे डांटकर व आईन्दा स्कूल में शराब न पीने की हिदायत देकर घर भेज दिया । घर जाने के बाद मेरी प्रवीन से फोन पर बात हुई और वह मुझे गाली गलौच देने लगा । उसने मुझे धमकी देते हुये कहा कि नीचे ईश रिजार्ट पर आजा मै तुझे बताता हूँ । पुरानी बातो के कारण मुझे प्रवीन से अत्यधिक नफरत थी और दारू के नशे में मै भी तैश में आ गया और मैने कहा तू वही रुक मै आ रहा हूँ । जब मै ईश रिजार्ट से पहले सड़क पर पहुचां तो वहा प्रवीन मुझे मिला मै उसे बातो में लगाकर नदी के उपर के खेत में ले गया । वहां हमारी दोबारा कहा सुनी शुरु हो गयी ।

प्रवीन ने मुझे जाति सूचक शब्द कहकर माँ बहन की गाली दी और थप्पड़ मारे जिस पर मैने भी उस पर जवाबी हमला किया हम दोनो गुथ्थम गुथ्था हो गये मैने प्रवीन को जोर से धक्का दिया तो वह खेत से 40-50 फुट नीचे बल्दी नदी में गिया गया । उसके नदी में गिरने की आवाज मैने सुनी और मै वहां से भागकर सहस्त्रधारा बाजार में आ गया और वहां से बाईक में लिफ्ट लेकर अपने घर चला गया । अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करने पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । समय से मान0 न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top