
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ‘एमपी तक बैठक’ के दूसरे सीजन में कांग्रेस के पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा और विवादित बयान दिया है। उन्होंने न सिर्फ राहुल गांधी की प्रधानमंत्री बनने की संभावना को खारिज किया, बल्कि उनकी दोहरी नागरिकता को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए।
राहुल गांधी के राजनीतिक भविष्य पर दो टूक
इंडिया टुडे ग्रुप के विशेष कार्यक्रम में एंकर अकांक्षा ठाकुर के साथ बातचीत में लक्ष्मण सिंह ने जब राहुल गांधी के भविष्य को लेकर सवाल सुना, तो उन्होंने साफ कहा –
“भूल जाइए कि राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री बनेंगे। इस पर बात करना भी ठीक नहीं है।”
जब एंकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पूरा भरोसा है कि राहुल गांधी एक दिन देश का नेतृत्व करेंगे, इस पर लक्ष्मण सिंह का जवाब था –
“राहुल गांधी जहां तक पहुंच सकते थे, पहुंच चुके हैं। अब उससे आगे नहीं बढ़ पाएंगे और इसके पीछे कई कारण हैं।”
दोहरी नागरिकता पर उठाए सवाल
लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी की कथित दोहरी नागरिकता को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा,
“आखिर राहुल गांधी ने दोहरी नागरिकता क्यों ली? क्या उनका कोई परिवार या कारोबार विदेश में है?”
उन्होंने इसे कानूनी मुद्दा बताया और कहा कि यह मामला अदालत में है और राहुल गांधी को इसका सामना करना पड़ेगा।
लक्ष्मण सिंह कौन हैं?
लक्ष्मण सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं। वे राज्य की राजनीति में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं और पांच बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। राहुल गांधी पर विवादास्पद टिप्पणी के चलते कांग्रेस ने उन्हें हाल ही में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।