
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले पहुंचे, जहां उन्होंने पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
इसके बाद राहुल गांधी एक स्कूल भी गए, जहां उन्होंने छात्रों से बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से कहा, “मैं आप सबको बहुत प्यार करता हूं। आप मेहनत करो, पढ़ाई करो और अच्छे इंसान बनो। कठिन समय से निकलने का यही रास्ता है।”
राहुल गांधी ने बच्चों को यह भी समझाया कि मजबूत इरादों, मेहनत और अच्छे दोस्तों की मदद से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी का यह दौरा जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी घटनाओं के बाद हुआ है। इससे पहले वे 25 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की थी। उस हमले में 22 अप्रैल को 26 नागरिक मारे गए थे। हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई के तहत आम नागरिकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया।