Headline
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस
उत्तराखंड के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में CM धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ
उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल धंसने से बड़ा हादसा, सुरंग में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर हादसा, अचानक टूट गया कांच का ब्रिज, 30 फीट नीचे गिरकर पर्यटक की मौत
81000 सैलरी की बिना परीक्षा मिल रही है नौकरी! 12वीं पास तुरंत करें आवेदन
देश के सबसे शिक्षित राज्य में चपरासी की नौकरी के लिए कतार में लगे इंजीनियर, दे रहे साइकिल चलाने का टेस्ट
Uttarakhand: पहली बार घर-घर किया गया विशेष सर्वे, प्रदेश से दो लाख मतदाता गायब, नोटिस जारी
Uttarakhand: धामी सरकार का एलान, राज्य स्थापना दिवस तक हर व्यक्ति को मिलेगा आयुष्मान कवच

अल्मोड़ा – भाजपा में बगावत, विधायक रघुनाथ सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष ललित लटवाल ने दिया इस्तीफा

भाजपा के लिए यह चुनाव उतना आसान नहीं रहेगा। जितना देखने में लगता है। क्योंकि काफी जगहो से टिकट कटने से नाराज दावेदारों के बगावत की खबरें सामने आ रही है। चाहे वो किच्छा हो, भीमताल हो या फिर गंगोत्री, यमुनोत्री, या नरेन्द्र नगर.

काफी जगहों से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि जिन दावेदारों के टिकट कटे हैं वो निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन अभी एक ताजा खबर अल्मोड़ा से आई है। जिससे की भाजपा की नींद हराम हो सकती है। वर्तमान विधायक रघुनाथ सिंह चौहान तथा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ललित लटवाल दोनों ही भाजपा के टिकट से अल्मोड़ा से दावेदार थे लेकिन भाजपा ने टिकिट कैलाश शर्मा की झोली में गिरा दिया। अपने टिकट कटने से नाराज दोनों ही दावेदार अब बगावत पर उतर आए हैं तथा एक साथ आ गये हैं.

जैसा की विदित है की दोनों ही नेताओं के पास अपना एक बड़ा जनसमर्थन है तथा नगर के गणमान्य निवासियों में आदर की नज़रों से देखें जातें है. ऐसे में यह कहना बिलकुल भी गलत ना होगा की इन लोगो की बग़ावत से भाजपा को काफी अघात लग सकता है. गौरतलब है की कूमायू में सबसे प्रभावशाली ज़िला अल्मोड़ा है तथा अल्मोड़ा नगर से विधायक होना सीधे सीधे सरकार में शामिल होने जैसी बात होती है. ऐसे में नगर में राजनीति के जो समीकरण यकायक बदलें है उससे जहाँ कांग्रेस एकटक नज़रों से स्थिति को भांप रही है वहीँ भाजपा के होश फाख्ता ज़रूर हुए होंगे.

पांडे खोला मैं आज अल्मोड़ा विधायक श्री रघुनाथ सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पार्टी द्वारा किए गए निर्णय का भारी विरोध किया गया वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे पदाधिकारी को टिकट दिया है जिसने पूर्व में पार्टी को हराने का कार्य किया था और अन्य कई मौकों पर भी इनके द्वारा पार्टी विरोध ही कार्य किए गए लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जन भावनाओं की अवहेलना करते हुए टिकट वितरण किया गया जोकि न्यायोचित नहीं है बैठक में सभी लोगों ने पुरजोर तरीके से इस निर्णय को गलत ठहराया और कहा कि इसके विरोध में पदाधिकारी इस्तीफा देते हैं

वक्ताओं ने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को जिन्होंने पूरे मनोयोग से पार्टी का कार्य किया और समर्पण भाव से कार्य किया उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व इस बार अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को उम्मीदवार बनाकर पार्टी को नीचा दिखा रहे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को आगे ना कर कर परिक्रमा करने वाले लोगों को टिकट दिया, उन्होंने कहा कि इसके विरोध में हम लोग चुनाव लड़ेंगे और अपने प्रत्याशी को विजय बनाएंगे,बैठक में निर्णय लिया गया कि रघुनाथ सिंह चौहान और ललित लटवाल में से विचार विमर्श करने के बाद एक व्यक्ति को चुनाव लड़ाया जाएगा

बैठक में श्री रघुनाथ सिंह चौहान श्री ललित लटवाल, हरीश कनवाल, सूरज सिराड़ी, अजित कार्की, आनंद कनवाल,रक्षित कार्की, भुवन चन्द्र पांडे,विनीत बिष्ट, गणेश चम्याल,प्रेम लटवाल, हिमांशु बनौला, राजेन्द्र बिष्ट, मोहन चौहान, नवीन बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, राहुल वोहरा,किशन बिष्ट,जगदीश वर्मा, संतोष गंगोला,रोहित साह, शकील अहमद, रवि चन्दोला,मदन बिष्ट,चमन मेहता,हरीश रावत, हितेश नेगी,नंन्दू मेहता,राजेंद्र सिंह गोपाल सिंह मुस्तकीम मलिक अली गुड्डू मेहता विनोद सिंह मेहता राजेंद्र सिंह लटवाल अमर सिंह धर्म सिंह अटवाल लक्ष्मण सिंह अटवाल शिवराज सिंह रौतेला हिम्मत सिंह मनीष कंडवाल संजय तिजारा राजेंद्र कंडवाल शेर सिंह लटवाल सुनील कुमार नंदन सिंह बिष्ट पूरन सिंह बिष्ट सोहन सिंह लटवाल विवेक सिंह कमल बिष्ट रणजीत सिराली भरत लटवाल बलवंत सिंह हरेंद्र सिंह जगत कंडवाल विनोद सिंह आदित्य मोहन जोशी देवाशीष नेगी मोहित सिंह बिष्ट कमलेश जी कमल सिंह सिजवाली हिमांशु अधिकारी जीवन सिंह बलवंत सिंह रावत नवल वर्मा अतुल रावत पूरन सिंह रावत बलवान रावल विक्रम सिंह बिष्ट धन सिंह घुमान किशन सिंह चौहान उमेश सिंह हरीश राम जगदीश लटवाल देवेंद्र सिंह मेहता नवीन सिंह बिष्ट देवेंद्र सिंह बिष्ट कमल सिंह बिलाल खान अर्जुन मेहता महेश लाल नवीन चंद्र हरीश कनवास महेंद्र सिंह नेगी नवीन चंद पाठक प्रवीण खोलिया महेंद्र रावत आदि अनेक लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top