Headline
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस
उत्तराखंड के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में CM धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ
उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल धंसने से बड़ा हादसा, सुरंग में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर हादसा, अचानक टूट गया कांच का ब्रिज, 30 फीट नीचे गिरकर पर्यटक की मौत
81000 सैलरी की बिना परीक्षा मिल रही है नौकरी! 12वीं पास तुरंत करें आवेदन
देश के सबसे शिक्षित राज्य में चपरासी की नौकरी के लिए कतार में लगे इंजीनियर, दे रहे साइकिल चलाने का टेस्ट
Uttarakhand: पहली बार घर-घर किया गया विशेष सर्वे, प्रदेश से दो लाख मतदाता गायब, नोटिस जारी
Uttarakhand: धामी सरकार का एलान, राज्य स्थापना दिवस तक हर व्यक्ति को मिलेगा आयुष्मान कवच

नहीं लडूंगा निर्दलीय चुनाव, कांग्रेस का सिपाही हूँ और पार्टी के हर निर्णय के साथ खड़ा हूँ – बिट्टू कर्नाटक

हमारे सभी सम्मानित साथियों एवं कार्यकर्ताओं की भावनायें आहत थी और ये सभी चाहते थे कि हम सभी मिलकर इस विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग करें और मुझे प्रत्याशी के रूप मेे उतारा जाय । इसी संदर्भ में पिछले चार दिनों में हमारे द्वारा गहन मंथन और विचार विमर्श किया गया तथा सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव लिये गये । सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करते हुये एवं कांग्रेस आलाकमान के इस विषय में हस्तक्षेप के पश्चात हम सभी इस निष्कर्ष में पहुंचे कि हम कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय का सम्मान करते हैं और इस मंच के माध्यम से यह घोषणा करते हैं कि विधान सभा चुनाव 2022 में हम सभी कांग्रेस पार्टी को विधानसभा और प्रदेश में विजयी बनाने के लिये संकल्पबद्व हैं । मैं अल्मोडा में कांग्रेस पार्टी के अधिकारिक प्रत्याशी को अपना समर्थन प्रदान करता हूं ।

मैं पिछले 35 वर्षो से कांग्रेस का एक सिपाही रहा हूं और पार्टी के हर निर्णय में पार्टी के साथ खडा हूं । चुनाव में दावेदारी एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है और इसी के अन्तर्गत मेरे द्वारा भी दावेदारी की गयी थी । चूंकि पार्टी के अधिकारिक प्रत्याशी की घोषणा कर दी गयी है तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारे मध्य कोई भी मतभेद एवं मनमुटाव नहीं हैं और हम सभी मिलकर इस चुनाव में पूरी शक्ति के साथ विजय होने के लक्ष्य से उतरेंगे और विजयी भी होंगे ।

मैं अपने सुख-दुःख के साथी अपने समस्त सहयोगियों का भी तहे दिल से आभारी हूं जिनके अथक प्रयासों एवं सहयोग ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया और मैं अपने साथियों को भरोसा दिलाता हूं कि मैं सदैव उनके साथ हूं और उन्हें सहयोग प्रदान करता रहूंगा तथा भविष्य में भी हम इसी प्रकार मिलकर बेहतर कार्य करने हेतु प्रयासरत एवं प्रतिबद्व रहेंगे । साथ ही अल्मोडा जनपद की समस्त आवाम जिसने मुझे एक बेटे के रूप में स्वीकार किया है उन्हें मैं धन्यवाद करना चाहता हूं और स्पष्ट करना चाहता हूं कि चुनाव आचार संहिता हटने के पश्चात मेरे द्वारा समस्त सामाजिक कार्य पूर्व की भांति अनवरत रूप से चलाये जायेंगे और एक बेटे की भांति समाज के बीच मेरी उपस्थिति एवं भागीदारी निरन्तर जारी रहेगी । हम सभी मिलकर एक बेहतर अल्मोडा के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगें ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपेश जोशी,रोहित शैली,नवाज खान,अमन अंसारी,राकेश बिष्ट,मनीष तिवारी,गौरव अवस्थी,गौरव काण्डपाल,देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,अशोक सिंह,अर्जुन लटवाल,अमर बोरा,धीरज बिष्ट,हिमांशु पवार,भरत भूषण,दीपक मनराल,हरीशसिंह सिजवाली,जितेन्द्र काण्डपाल,हेम जोशी,भूपेन्द्र भोज,शुभम जोशी,कमल बिष्ट,बचीसिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top