लापता किशोरी की बरामदगी की मांग को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ समर्थकों के साथ किच्छा कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने जल्दी नाबालिग की बरामदगी न होने पर कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
17 जून को निकट गैस एजेंसी किच्छा निवासी कमल सिंह की नाबालिग पुत्री अपने नाना नर बहादुर के घर कोतवाली अंतर्गत आनंदपुर गांव गयी थी। वहां से वह अचानक उसी रात साढ़े नौ बजे गायब हो गयी। उसके बाद से उसका कहीं पता नहीं है। पुलिस ने सूचना मिलने पर 18 जून को मुकदमा दर्ज कर लिया था। बेहड़ के धरने पर बैठने पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने धरना स्थल पहुंच कर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ को नाबालिग की शीघ्र बरामदगी का भरोसा दिलाया।
बेहड़ ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए साढ़े बारह बजे तक सांकेतिक धरने की बात कहते हुए पांच दिन तक नाबालिग के बरामद न होने पर कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी। बेहड़ ने कहा 26 दिन बाद भी पुलिस किशोरी को बरामद नही कर पाई है। जिससे समाज मे पुलिस के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।