
हालांकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2027 में हैं, लेकिन राजनीतिक तापमान अभी से ही चरम पर पहुंच गया है। वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला। मौर्य ने राहुल को “पाकिस्तान का प्रवक्ता” कहा और समाजवादी पार्टी को “समाप्तवादी पार्टी” करार दिया।
राहुल गांधी पर तीखा हमला
राहुल गांधी की विदेश नीति पर टिप्पणियों को लेकर मौर्य ने कहा,
“राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। कांग्रेस देश की सेना को कमजोर दिखाना चाहती है। उनका रवैया ऐसा है जैसे वे भारत नहीं, बल्कि पाकिस्तान के प्रवक्ता हों।”
अखिलेश यादव पर तंज
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम बोले,
“2022 में जो सपने सपा ने देखे थे, अब वही 2027 को लेकर देख रही है। लेकिन हकीकत यही है कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बन गई है। जब हकीकत सामने आएगी तो अखिलेश को इसका एहसास होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है और सपा को सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
बिहार को लेकर भी दिया बयान
बिहार की राजनीति पर बात करते हुए मौर्य ने कहा कि आने वाले चुनावों में वहां एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनेगी।
“पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार फिर से लौटेगी। भारत की सेना और देश की प्रतिष्ठा आज वैश्विक स्तर पर मजबूत हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस उसे भी कमजोर साबित करने में लगी है।”
अब तक विपक्ष की कोई प्रतिक्रिया नहीं
डिप्टी सीएम के इन बयानों पर फिलहाल कांग्रेस या सपा की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, आमतौर पर समाजवादी पार्टी केशव मौर्य के बयानों पर खुलकर पलटवार करती रही है।