बीते दिनों अचानक हरक सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ हरिद्वार पहुंचे तो कांग्रेस के अंदर हलचल तेज हो गई। कई दिनों से सुस्त पड़ी कांग्रेस में मानों करंट दौड़ पड़ा। हरक सिंह ने हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी। इतना ही नहीं हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत को बड़ा दिल दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा यदि पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर देगी तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे।
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत ने कहा की 21 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सरकार के इशारे पर झंडी का समन भेजने के विरोध में देशभर में जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किये जाएंगे। वही उन्होंने बताया की 9 से 15 अगस्त तक हरिद्वार समेत देशभर में पदयात्रा निकली जाएगी। वही उत्तराखंड की सियासत में आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान हरिद्वार सबसे हॉट सीट बनने जा रही है। ये सीट कांग्रेस के लिए अभी से सबसे हॉट बन गई है। कांग्रेस के अंदर दो बड़े दिग्गज पूर्व सीएम हरीश रावत और हरक सिंह रावत अभी से हरिद्वार सीट को लेकर आमने सामने नजर आने लगे हैं।
हरक के हरिद्वार से चुनाव लड़ने की इच्छा जताने के अगले ही दिन हरीश रावत पथरी क्षेत्र के फेरुपुर में अचानक से स्वागत कार्यकर्म में पहुंच गए थे। उन्होंने फेसबुक पेज पर भी हरक की बैठक को लेकर टिप्पणि की थी। उन्होंने हराक सिंह के हरिद्वार से चुनाव लड़ने और हरीश रावत को इसके लिए बड़ा दिल दिखाने की बात पर कहा की वो तो उन्हें बड़ा दिल पहले हि दिखा चुके है। उनके मुताबिक उन्होंने 2016 के सारे घाव धोकर उन्हें अपनाया था।