किच्छा – कैबिनेट मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा की हत्या की साज़िश को लेकर कुछ नए खुलासे हुए हैं जिस्नके आधार पर पता चला है की मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश के पीछे अवैध खनन का कारोबार है. आपको बतातें चलने की सितारगंज में सिडकुल के बनने के बाद से अवैध खनन का खेल काफी बड़े पैमाने पर चलता रहा है जिसमे सरकार की करोड़ो की रॉयल्टी चोरी होती है. इस खेल में प्रशासन के समानांतर टीम तैयार रहती है। जब भी कोई अवरोध बनता है तो माफिया उसको रास्ते से भी हटाने में पीछे नहीं हटते हैं।
गुड्डू तांत्रिक जिसने हत्या करने की सुपारी ली और एडवांस में लगभग 5 लाख रुपए भी ले लिए, गुड्डू ने ही पुलिस को पूछताछ में बताया कि हरभजन सिंह ने उसे हीरा सिंह से मिलवाया था। साजिश को अंजाम देने के लिए कुल 20 लाख रुपये में सौदा हुआ था। शेष रकम बाद में दी जानी थी। उसने अपनी मां के इलाज में तीन लाख रुपये खर्च कर दिए थे। एडवांस लेने के बाद करीब चार माह का समय बीत जाने से परेशान गुड्डू आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों से सम्पर्क साधने में लगा था।
सतनाम सिंह किच्छा क्षेत्र में गुड्डू व हरभजन सिंह के साथ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश में शामिल रहा। ऐसे में यह लापरवाही बड़ी हो सकती थी। सीओ ओपी शर्मा ने कहा कि कोतवाली प्रभारी भारत सिंह मामले की विवेचना कर रहे हैं। सतनाम के पैरोल के दौरान की गतिविधियों पर भी जांच का एंगल होगा।