

Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
देहरादून। इस बार बारिश और प्राकृतिक आपदाओं ने उत्तराखंड को गहरी चोट दी है। राज्य को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसके चलते सरकार ने केंद्र से ₹5702 करोड़ के विशेष पैकेज की मांग की है। इसके लिए गृह मंत्रालय को विस्तृत मेमोरेंडम सौंपा गया है।
इसी कड़ी में केंद्र सरकार की टीम उत्तराखंड पहुंच चुकी है। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना के नेतृत्व में टीम उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, नैनीताल और चमोली जिलों का दौरा कर रही है। टीम में शेर बहादुर, अभियंता सुधीर कुमार, उपनिदेशक पंकज सिंह और निदेशक वीरेंद्र सिंह भी शामिल हैं। अधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का ग्राउंड सर्वे कर नुकसान का ब्योरा जुटा रहे हैं।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन पहले ही केंद्रीय टीम के साथ बैठक कर चुके हैं। दौरे के बाद देहरादून में राज्य के विभागीय सचिवों और केंद्रीय टीम की संयुक्त बैठक होगी। इसके बाद टीम अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्र सरकार को सौंपेगी।
उधर, बीजेपी प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी सहित अन्य आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं। हालांकि इस पर शासन स्तर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
विभागवार नुकसान का अनुमान:
लोक निर्माण एवं सड़कें: ₹1163.84 करोड़
सिंचाई विभाग: ₹266.65 करोड़
ऊर्जा विभाग: ₹123.17 करोड़
स्वास्थ्य विभाग: ₹4.57 करोड़
विद्यालयी शिक्षा विभाग: ₹68.28 करोड़
उच्च शिक्षा विभाग: ₹9.04 करोड़
मत्स्य विभाग: ₹2.55 करोड़
ग्राम्य विकास विभाग: ₹65.50 करोड़
शहरी विकास: ₹4 करोड़
पशुपालन विभाग: ₹23.06 करोड़
अन्य परिसंपत्तियां: ₹213.46 करोड़
कुल अनुमानित नुकसान: ₹5702 करोड़.