किच्छा – उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस
किच्छा से लगातार अधिकारीयों की लापरवाहियाँ सामने आ रहीं हैं. इस बार लोगो का गुस्सा फूटा जिला पूर्ति कार्यालय पर, जहाँ स्थनीय नागरिकों ने धरना देकर रोष जताया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएसओ की गैरमौजूदगी में कार्यालय में सौंपकर राशन कार्ड आनलाइन कराने से वंचित लोगों को राशन दिलाने की मांग की।
लोगों ने कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु के साथ शुक्रवार को डीएसओ कार्यालय पर धरना देकर कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाया है, उन्हें छह माह से राशन नहीं मिल पाया है।
पूर्ति विभाग में राशन कार्ड को आनलाइन कराने लोग जाते हैं तो लंबी लाइन में घंटों खड़े रहते हैं। जब बारी आती है तो कोई न कोई दस्तावेज की कमी बताकर आनलाइन करने से मना कर दिया जाता है। इसके लिए लोग कई चक्कर विभाग के लगाते हैं, फिर भी आनलाइन नहीं हो पाता है। लंबी लाइन लगाने से कोरोना काल में फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती हैं।
भूख मिटाने के आगे कोरोना संक्रमण की चिंता नहीं रहती है।राशन न मिलने से गरीबों को पेट भरना मुश्किल हो गया है। इस समस्या का समाधान कराने के लिए कुछ दिन पहले एसडीएम किच्छा से मांग की तो एसडीएम ने कहा कि यह समस्या प्रदेश स्तर की है और शासन स्तर से ही हल होगा। राशन के लिए गरीब लोग भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएसओ कार्यालय में ज्ञापन देकर कहा कि जब तक कार्ड आनलाइन नहीं हो पाता है, तब तक राशन कार्ड देने की मांग की। साथ ही चेताया कि यदि मांग पर जल्द गौर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।