

Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) को नया चीफ मिल गया है। 1989 बैच के पंजाब कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को RAW का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है। वे 1 जुलाई 2025 को कार्यभार संभालेंगे और रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। पराग जैन को यह पद दो वर्षों के कार्यकाल के लिए सौंपा गया है।
फिलहाल पराग जैन एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के निदेशक हैं। उन्होंने खुफिया अभियानों में कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। खास तौर पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी रणनीतिक भूमिका काफी चर्चित रही, जिसमें पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए थे।
पराग जैन को आतंकवाद विरोधी अभियानों का विशेषज्ञ माना जाता है। उन्हें अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में आतंकी नेटवर्क की गहरी समझ है। वे इससे पहले चंडीगढ़ SSP, श्रीलंका और कनाडा में भारतीय प्रतिनिधि, और जम्मू-कश्मीर में खतरनाक ऑपरेशनों का हिस्सा रह चुके हैं।
RAW भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी है, जिसे 1968 में स्थापित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा, सीमा पार खतरों की निगरानी, और आतंकी गतिविधियों को विफल करना है। 1962 और 1965 के युद्धों के बाद देश को एक अलग विदेशी खुफिया एजेंसी की ज़रूरत महसूस हुई, जिससे RAW का गठन हुआ।
पराग जैन की नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब भारत की सुरक्षा चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं। उनकी अनुभव और विशेषज्ञता से उम्मीद की जा रही है कि वे RAW को और अधिक सशक्त, आधुनिक और रणनीतिक एजेंसी के रूप में स्थापित करेंगे और देश की सुरक्षा को नए स्तर तक ले जाएंगे।