
पंचकूला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां देहरादून के एक ही परिवार के सात सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। ये सभी शव सेक्टर-27 में एक मकान के बाहर खड़ी कार में मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार देहरादून का रहने वाला था और पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने आया था। कार्यक्रम के बाद देहरादून लौटते समय उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।
मृतकों की पहचान प्रवीण मित्तल (42 वर्ष), उनके माता-पिता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे के रूप में हुई है। कुल सात लोगों की मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिवार आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से परेशान था।
पुलिस को सोमवार रात करीब 11 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक गाड़ी में कुछ लोग बेहोशी की हालत में हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में छह लोग गंभीर हालत में मिले, जिन्हें तुरंत सेक्टर-26 के ओजस अस्पताल ले जाया गया। वहीं एक अन्य व्यक्ति गाड़ी से बाहर निकलकर तड़पता हुआ मिला, जिसे सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सभी की जान नहीं बच सकी।
मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें परिवार की आर्थिक परेशानी का जिक्र किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। सभी शव पंचकूला के निजी अस्पतालों के शवगृह में रखवाए गए हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।