Headline
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस
उत्तराखंड के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में CM धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ
उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल धंसने से बड़ा हादसा, सुरंग में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर हादसा, अचानक टूट गया कांच का ब्रिज, 30 फीट नीचे गिरकर पर्यटक की मौत
81000 सैलरी की बिना परीक्षा मिल रही है नौकरी! 12वीं पास तुरंत करें आवेदन
देश के सबसे शिक्षित राज्य में चपरासी की नौकरी के लिए कतार में लगे इंजीनियर, दे रहे साइकिल चलाने का टेस्ट
Uttarakhand: पहली बार घर-घर किया गया विशेष सर्वे, प्रदेश से दो लाख मतदाता गायब, नोटिस जारी
Uttarakhand: धामी सरकार का एलान, राज्य स्थापना दिवस तक हर व्यक्ति को मिलेगा आयुष्मान कवच

किच्छा में हो रही थी अफीम की खेती, 12 किलो अफीम की फसल के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड में जिस तेज़ी से अपराधों का सिलसिला बढ़ रहा है उसे देखकर लगता है की उत्तराखंड की शांतवादियों में अपराधियों की गंदी नज़र लग गयी है, जहाँ एक तरफ प्रदेश नशाखोरी से बर्बाद हो रहा है वहीँ नौजवानों को इस दलदल में धकेलने वाले तस्कर और नशा को बढ़ावा देने वाले तत्व कम होने का नाम नहीं ले रहें हैं.

उधम सिंह नगर के किच्छा में आज जो मामला पकड़ में आया है उसे जानकार आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. अभी तक मादक पदार्थों के तस्कर प्रदेश से बाहर से तस्करी करके प्रदेश में नशाखोरी का सामान मुहैया कराते थे लेकिन अब जो मामला सामने आया है उसमे एक व्यक्ति ने अपनी ज़मीन पर ही अफीम बो दी.

पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली की खुर्पिया फार्म के समीप अफीम की खेती की जा रही है, जब उ0 नि राजेन्द्र पंत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ काली मन्दिर तिराहा किच्छा से आगे खुर्पिया गेट स्थित गोस्वामी ढाबे के पीछे पहुंचे तो वहां खेत मे एक व्यक्ति जिसके द्वारा अपने खेत में अफीम की खेती की जा रही थी। जिससे उक्त फसल की खेती करने का लाईसेन्स तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा प्रथम दृष्टया उक्त फसल का अफीम का होना पाया गया।

मौके पर मौजूद खेत मालिक अशरारुल हक पुत्र नूर उल हक निवासी वार्ड न0 5 बडिया किच्छा ऊधम सिंह नगर को जुर्म धारा 8/18 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार किया गया। अभि0 के द्वारा की जा रही अफीम की खेती मे कुल 12 क्रि0ग्रा0 अफीम हरा पौधा व 02 क्रि०ग्रा० अफीम पोस्त ताजा बरामद हुआ। अभि0 के विरुद्द धाना हाजा पर FIR NO 126/22 U/S 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। अभि0 को मा० न्यायालय के समक्ष बाद मेडिकल पेश किया जायेगा।

इस मामले से आप अंदाज़ा लगा सकतें है की किच्छा में जहाँ सरकारी कार्यालय मौजूद हैं, नया डिग्री कॉलेज बस अड्डा तथा एम्स का रिमोट सेंटर जहाँ प्रस्तावित किया गया हो वहां पर खेत में अफीम की खेती किया जाना कितनी बड़ी बात होगी. पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार के अनुसार जिस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका विवरण नीचे है

1-अशरारुल हक पुत्र नूर उल हक निवासी वार्ड न0 5 बडिया किच्छा ऊधम सिंह नगर
बरामदगी का विवरण
12 क्रि०ग्रा० अफीम हरा पौधा व 02 क्रि0ग्रा0 अफीम पोस्त ताजा

पुलिस टीम का विवरण
1- श्री ओमप्रकाश सिंह – क्षेत्राधिकारी सितारगंज जनपद ऊधम सिंह नगर
2- श्री अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर
3- श्री शंकर सिंह रावत-व0उ0नि0 कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर
4-उ0नि0 श्री राजेन्द्र पंत- कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर
5-उ0नि0 दीपक जोशी- कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर
6- कानि0 681 त्रिलोक पाण्डेय – कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर
7- कानि0 322 संजय यादव – कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर
8-कानि0 616 बृजमोहन सिंह- कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर
9- कानि0 434 अमर सिंह- कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर
10-HC 65 राजीव कुमार कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर
11- कानि0 410 राजीव जोशी कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर
12-म०कानि० 292 सोनिया कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर
13-म०कानि0 725 खष्टी पाठक- कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर
14- भुवन चन्द्र भंडारी – मजिस्ट्रैट/तहसीलदार कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top