14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

क्या आपने देखा युवा सीएम धामी का एक महीने का रिपोर्ट कार्ड ?

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

देहरादून – उत्तराखंड की जनता ने एक वर्ष में तीन मुख्यमंत्री बदलते हुए देखें है, जब सीएम धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब से लेकर अब तक जिन जिन योजनाओं का आरंभ हुआ है तथा जो भी जनकल्याणकारी निर्णय लिए गयें हैं, उन सब की जारी की गयी है. जैसे की उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस आपको पहले भी बता चूका है की मुख्यमंत्री द्वारा कुछ कार्य काफी सराहनीय है (यहाँ क्लिक करके पढ़ें).

एक महिना बीत जाने पर मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से पूरे माह का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है जिसमे बताया गया है की इस माह लगभग 9 योजनाओं को को लेकर जनकल्याणकारी निर्णय लिए गये. जिसमे गेस्ट टीचर का वेतन 15 हज़ार से बढ़ाकर 25 हज़ार किया जाना तथा ख़ाली पड़े पदों की भर्ती.

वहीँ इस रिपोर्टकार्ड में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की उत्तराखंड की इकोनोमी पर्यटन पर आधारित है तथा पिछले दिनों हमने देखा की देशभर से आने वाले पर्यटकों की भीड़ किस तरह कोरोना नियमों का उल्लंघन करती हुई नज़र आ रही थी, जिसमे राज्य सरकार ने तवरित कार्यवाही करते हुए 72 घंटे की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया तथा पर्यटन स्थलों से भीड़ कम करने के लिए मसूरी जैसी जगहों पर दो पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया. जिससे राज्य में कोरोना का खतरा तो कम हुआ लेकिन पर्यटन पर ख़ासा असर पड़ा, वहीँ एक के बाद दूसरा लॉकडाउन झेल चुकें पर्यटन उधोग की स्थिति खराब है, इसका ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने 200 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की जिससे की मृत अवस्था में पहुँच चुके पर्यटन उधोग में जान फूंकी जा सके.

- Advertisement -

Image

जिस तरह से एक के बाद एक 9 योजनाओं के निर्णय लिए गये उसे देखकर कहा जा सकता है की युवा जोश के साथ साथ सीएम में जनता की भावनाओं की कद्र है, जिसका एक कारण वात्सल्य योजना है, जिसमे उन अनाथ बच्चों को प्रतिमाह 3000 रुपए की धनराशी सीधे बच्चों के खाते में ट्रान्सफर की जाएगी जिनके माता-पिता का देहांत इस कोरोनाकाल में हुआ है. हालाँकि मुख्यमंत्री ने कहा की मैं नहीं चाहता की किसी बच्चे को ऐसे परिस्थिति से गुज़ारना पड़े और इस योजना में उसका नाम आये.

 

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This