पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामो ने तो आम इंसान की ज़िन्दगी में हाहाकार मचा रखा है। अब लोग पेट्रोल बचाने पर मजबूर हो गए है, गाड़ियाँ छोड़ ज्यादा से ज्यादा पैदल सफ़र करने का प्रयास करने लगे है। यहाँ तक कि अपने वाहन को छोड़ अब लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने लगे है क्योंकि अब सार्वजनिक परिवहन का किराया पेट्रोल के एक दिन के दाम से सस्ता पड़ता हुआ नज़र आ रहा है। ऐसे में अगर आप दिल्ली से देहरादून जाने की सोच रहे है तो आप के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब दिल्ली से देहरादून जाने वाली फ्लाइट का एक दिन का किराया आपके वाहन में लगने वाले पेट्रोल-डीजल से भी सस्ता हो गया है।
कई फ्लाइट समरटाइम सेल चलाती हैं, जिसमें से विस्तारा एयरलाइंस ने भी समरटाइम सेल निकाली है। इस ऑफर में इकॉनमी क्लास के लिए एक तरफ का किराया 2,499 रुपए, प्रीमियम इकॉनमी क्लास के लिए 3,459 और बिजनस क्लास के लिए 9,999 रुपए से शुरू है। इस ऑफर में यात्री दिल्ली, मुंबई और उदयपुर से लेकर देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ, अमृतसर, लेह, श्रीनगर, वाराणसी, गोवा, कोच्चि, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे अन्य शहरों की यात्रा कर सकते हैं। इंटरनेशनल रूट में दिल्ली और मुंबई से काठमांडू, कोलंबो, ढाका, सिंगापुर और दुबई जैसी जगहों के लिए बुकिंग कर सकते हैं।