
रुद्रपुर में नगर निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए पेट्रोल पंप लगाने की योजना पर काम कर रहा है। निगम ने किच्छा बाईपास रोड पर स्थित सवा एकड़ से अधिक जमीन पर पंप लगाने के लिए इंडियन ऑयल (आईओसी) को सहमति पत्र दे दिया है। अब कंपनी जमीन पर पंप स्थापित करेगी और इसका संचालन नगर निगम करेगा।
महापौर विकास शर्मा ने बताया कि पहले चरण में किच्छा बाईपास पर आईओसी का पंप स्थापित किया जाएगा। पंप में ईवी चार्जिंग स्टेशन और सीएनजी सुविधा भी होगी। पंप से होने वाली बिक्री पर नगर निगम को कमीशन प्राप्त होगा।
नगर निगम आय के नए स्रोत बढ़ाने के लिए खाली पड़ी जमीनों का उपयोग कर रहा है। निगम ने किच्छा बाईपास रोड और पहाड़गंज में खाली जमीन पर पंप लगाने के लिए आईओसी से संपर्क किया था। कंपनी के अधिकारियों ने दोनों जगहों का निरीक्षण किया और पंप के लिए किच्छा बाईपास रोड को उपयुक्त माना।
महापौर ने यह भी बताया कि पंप के बाद बची जमीन पर दुकानें बनाने पर विचार किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही पंप लगाने का काम शुरू कर देगी।