उत्तराखंड में लगातार कोरोनावायरस कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए बीते 14 मई से राज्य में दो बार एक एक सप्ताह के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है जिसमें सख्ती के साथ सभी पाबंदियां लगाई गई हैं लेकिन सरकार द्वारा आज एक निर्देश जारी करते हुए सरकारी राशन की दुकान है और किराने की दुकानों को थोड़ा राहत प्रदान की है।
उत्तराखंड में 25 मई तक लगे कोरोना कर्फ्यू में मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा राशन और किराने की दुकानों को थोड़ा राहत प्रदान करते हुए अब 21 मई के दिन प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक दुकानें खोलें जाने के निर्देश जारी किए हैं
गौरतलब है की किराना की दुकानें अधिक देर तक खुलने से जनता को राहत मिलेगी, यह खबर सामने आने के बाद राज्य के किराना व्यापारियों ने चैन की सांस ली है. आपको बताते चले की इससे पहले शासन की तरफ से जो आदेश आया था उसमे काफी सख्त पाबंदियां लगायी गयी थी लेकिन जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए किराना की दुकाने 12 बजे तक खोले जाने का आदेश दिया गया है.