देहरादून- कोरोना की तीसरी लहर पूरे देश में बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और इसके साथ ही उत्तराखंड में भी इसके मामले बढ़ रहे है न सिर्फ स्वास्थ्य महकमे में इस बात को लेकर हड़कंप मचा हुआ है बल्कि सरकार ने भी इमरजेंसी में नई sop जारी करते हुए 16 जनवरी तक कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं।
इस नयी पाबंदियों के अनुसार अब बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए नए नियम जारी किए गए हैं जैसे अगर आप किसी बाहरी स्टेट से उत्तराखंड आ रहे है तो कोविड-19 की दोनों डोज़ के प्रमाण पत्र आपको दिखाना होगा।
इसके साथ ही जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं होगा उन्हें 72 घंटे पूर्व का आरटी पीसीआर ट्रूनेट सीबी नेट या रैपिड एंटीजन टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आना होगा।
जैसा की रिकॉर्ड किया गया है शुक्रवार को 4 राज्य में 814 नए मामले आए हैं जिसके बाद से सरकार ने स्कूल भी बंद कर दिए हैं और अब चुनावी रैलियों पर भी बैन लगा दिया है साथ ही प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए गए है।