
काशीपुर। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) काशीपुर युवाओं को रोजगार और उद्यमिता से जोड़ने में लगातार अहम भूमिका निभा रहा है। यहां प्रशिक्षण लेकर अब तक 100 से अधिक महिलाएं और 60 से अधिक युवा अपना कारोबार शुरू कर चुके हैं।
क्या-क्या सिखाया जा रहा है?
एनएसआईसी केंद्र में पेपर नेपकिन, बेकरी प्रोडक्ट, टमाटर सॉस, ट्रेटा फ्रूट जूस समेत कई मशीनों के संचालन का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, एसी, फैशन डिजाइनिंग और ब्यूटी पार्लर जैसी स्किल्स भी सिखाई जाती हैं।
इसी प्रशिक्षण का नतीजा है कि 50 से अधिक महिलाओं ने अपना बुटीक और पार्लर खोला, जबकि 10 से ज्यादा लोगों ने स्वयं का सूक्ष्म उद्योग स्थापित किया है।
रोजगार और आर्थिक सहयोग
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युवाओं को लोन के लिए निशुल्क आवेदन कराया जाता है। साथ ही, केंद्र द्वारा रोजगार मेले आयोजित कर विद्यार्थियों को इंडस्ट्री में अवसर दिलाए जाते हैं।
केंद्र प्रभारी पुनीत कुमार के अनुसार, “हमारा मकसद युवाओं और महिलाओं को कौशल आधारित ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उद्यमिता से जोड़ना है। इसके लिए कई स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लगातार चलाए जा रहे हैं।”