ख़बर योगगनरी ऋषिकेश से है जहां विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल का सपोर्टिंग तार अचानक टूटने से अफरातफरी का माहौल बन गया। वही सुचना मिलते ही लोनिवी की टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची। लोनिवि के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से त्वरित कारवाई करते हुए मार्ग को दोनों ओर से आवाजाही के लिए बंद कर दिया। वहीं लोनिवि टीम पुल की सपोर्टिंग तार की मरम्मत में जुट गई। आपको बताते चले की विभागीय अधिकारियों का दावा है कि तार टूटा नहीं, बल्कि उसे बदला जा रहा है।
गौरतलब है कि लक्ष्मण झूला पुल के तपोवन की साइड बजरंग सेतु का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर बजरंग सेतु का निर्माण किया जा रहा है वहां पर पुल निर्माण के लिए पिलर बनाए जा रहे हैं। रविवार सुबह नए पुल की निर्माण साइट के पास छह बजे अचानक लक्ष्मण झूला पुल का सपोर्टिंग तार टूट गया। तार टूटते ही पुल पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों को लोनिवि नरेंद्रनगर के अधिकारियों को पुल का सपोर्टिंग तार टूटने की सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद दोपहर एक बजे लोनिवि के अधिकारी श्रमिकों के साथ मौके पर पहुंचे। पुल पर पर्यटकों की आवाजाही रोकने के लिए थाना मुनि की रेती और थाना लक्ष्मण झूला को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही रोक दी। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने टूटी हुई सपोर्टिंग केबल को बदलना शुरू किया। बहरहाल चार घंटे की रोक के बाद दोबारा इस पुल पर आवाजाही शुरू कर दी गई है। वही लक्ष्मणझूला पुल के पास बजरंग पुल का कार्य प्रगति पर है।