आईसीएसई द्वारा आयोजित बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। काउंसिल ऑफ इंडिया सर्टिफिकेट स्कूल एग्जामिनेशन की परीक्षा में मोहम्मद आर्यन तारिक ने देशभर में पहला स्थान हासिल करके उत्तर प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। मोहम्मद आर्यन तारिक सिटी मांटेसरी स्कूल की राजाजीपुरम शाखा के छात्र हैं। परीक्षा में 99.75% अंक लाने पर गुरुजनों ने उन्हें बधाई दी है। रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने ICSE व ISC की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य हैं। कठोर परिश्रम व अटूट लगन से जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही उत्तीर्ण होते रहें, यही कामना है। माँ सरस्वती की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे।