
सोनीपत, हरियाणा – एनसीआर वाटर चैनल में सोमवार सुबह एक युवती का शव तैरता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान पानीपत निवासी और सोशल मीडिया पर एक्टिव मॉडल शीतल के रूप में हुई है। शीतल की गला रेतकर हत्या की गई थी और उसके शरीर पर कई घावों के निशान भी पाए गए हैं।
फोन बंद होने से फैली थी चिंता
शनिवार रात शीतल ने अपनी बहन नेहा से वीडियो कॉल पर बात की थी। उस दौरान उसने बताया था कि उसका दोस्त सुनील उसके साथ मारपीट कर रहा है। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और रविवार को नेहा ने थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।
नहर से मिला शव, पास में खड़ी थी सुनील की कार
सोमवार को ग्रामीणों ने नहर में तैरता हुआ शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव निकाला तो उसकी पहचान शीतल के रूप में हुई। आश्चर्य की बात यह रही कि उसी स्थान पर एक कार भी लावारिस हालत में मिली, जो सुनील की बताई जा रही है।
हत्या की पुष्टि, धारदार हथियार से हमला
थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि शीतल के गले और हाथों पर धारदार हथियार के घाव पाए गए हैं। गले पर गहरा कट था, जो इस बात की पुष्टि करता है कि यह एक सुनियोजित हत्या है।
पुलिस कर रही सुनील की तलाश
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सुनील की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में शीतल की हत्या का शक उसी पर जताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।