Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

ग्रामीणों को भू-स्वामित्व योजना का लाभ दिलाने के लिए विधायक शुक्ला ने की डीएम से मुलाकात

रुद्रपुर:- विधायक राजेश शुक्ला के साथ ग्राम सिसैया खटीमा के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से सिसैया के 400 से अधिक परिवारों को भू स्वामित्व योजना का लाभ दिलाने के लिए मुलाकात किया।

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र खटीमा के ग्राम सिसैया के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल विधायक राजेश शुक्ला के साथ जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से मुलाकात किया। विधायक राजेश शुक्ला ने ग्रामीणों की बात रखते हुए जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री जी के भू स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी क्षेत्र में बसे लोगों को उनके जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा हैं जिले के सैकड़ों गांवो के ग्रामीणों को इसका लाभ मिला।

विधायक शुक्ला ने बताया कि खटीमा के ग्राम सिसैया के 400 से अधिक परिवार भू स्वामित्व योजना से वंचित हैं इसके साथ ही विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि 35 वर्ष पूर्व इनके वर्ग 4 की 578 बीघा जमीन त्रुटीवस वन विभाग में दर्ज हो गई जिस कारण इन्हें असुविधा हो रही है इनका कब्जा होने के बावजूद इन्हें उसका स्वामित्व नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने उक्त समस्याओं को गंभीरता से सुना और विधायक राजेश शुक्ला को आश्वस्त किया कि जल्दी ही इनकी समस्याओं को कानूनी रूप से सुलझाया जाएगा। विधायक शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रदेश में रुके हुए विकास कार्यों को गति देने में लगे हुए हैं जिला उधमसिंहनगर में व्याप्त समस्याओं से वह वाकिफ हैं देहरादून में उनसे मुलाकात कर किच्छा के साथ ही जिलेभर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश के साथ ही उधमसिंहनगर की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करेंगे। विधायक शुक्ला ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आगामी 2022 में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से अजय मौर्य, दयाशंकर स्वामी, राहुल कुमार, दीनदयाल निषाद, सुभाष चंद्र चौहान, श्याम नारायण प्रजापति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top