Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

अल्मोड़ा- शराब बेचने वालो को महिलाएं देंगी ‘बिच्छु घास’ ट्रीटमेंट

अल्मोड़ा – नशेखोरी में प्रदेश की हालत खस्ता है कितने ही घर परिवार इस नशे की आदत के कारण बर्बाद हो चुकें है, अल्मोड़ा की महिलाओं ने इसे लेकर अलग तरह की तैयारी की है. नशे के खिलाफ युवाओं को भी एकजुट कर काकडी घाट में महापंचायत का आयोजन किया गया। इससे पूर्व 27 जुलाई को मातृशक्ति की अगुवाई में एकता मंच से जुड़े नौजवानों ने नशे के खिलाफ 16 किलोमीटर का जुलूस निकालकर 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था।

गांवों में अवैध शराब की बिक्री होने से कई परिवार बरबाद हो रहे हैं। युवा वर्ग भी नशे की चपेट में आ रहा है। घरों और गांवों में अशांति का माहौल रहता है। उसको लेकर आबकारी विभाग और प्रशासन को कई बार अवगत करा दिया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस कारण ग्रामीणों और महिलाओं को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। कहा कि चेतावनी रैली निकालकर शराब तस्करों को चेताया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति शराब बेचते पकड़ा गया तो क्षेत्र में उसके पोस्टर चस्पा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन अवैध शराब बेचने वालों के मुंह पर कालिख पोतने से भी पीछे नहीं हटेगा। ग्रामीणों का जुलूस शीतलाखेत से 21 दूर काकड़ीघाट पहुंचकर समाप्त हुआ।

पहाड़ के छोटे-छोटे गांव में अवैध शराब की बिक्री धीरे-धीरे नशे के अड्डे में तब्दील हो गई है। हालात बेकाबू होते देख अब महिलाओं ने नशे को जड़ से उखाड़ने का संकल्प लिया है। रविवार को 10 से ज्यादा गांव की महिलाओं ने शीतला खेत से विभिन्न गांव को होते हुए जुलूस निकाला और शाम को काकडी घाट में महापंचायत में निर्णय लिया किस चोरी छुपे शराब बेचने वालों को बिच्छू घास से सबक सिखाया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि तल्ला तिख़ून व कण्डारखुआं छोटी-छोटी दुकानें शराब का अड्डा बन चुकी है लिहाजा अब अवैध शराब बेचने वालों को शिशौण यानी बिच्छू घास लगाकर सबक सिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top