Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
रुद्रपुर/गूलरभोज। विधानसभा में विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा बंगाली समाज को लेकर की गई टिप्पणी पर नाराजगी बढ़ती जा रही है। शनिवार को रुद्रपुर और गूलरभोज में बंगाली समाज के लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए विधायक का पुतला फूंका और नारेबाजी की।

रुद्रपुर के गांधी पार्क के पास बंगाली कल्याण समिति के सदस्यों ने एकत्र होकर विधायक चौहान के खिलाफ विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विधायक की टिप्पणी से बंगाली समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। समिति ने चेतावनी दी कि यदि विधायक माफी नहीं मांगते, तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज किया जाएगा। इस दौरान समिति के प्रदेश अध्यक्ष दलीप अधिकारी, परिमल राय, चंद्रशेखर गांगुली, विकास मल्लिक, संजय आईस और शुभम दास सहित कई लोग मौजूद रहे।
वहीं, गूलरभोज के नई बस्ती चौराहे पर यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष आकाश चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विधायक चौहान का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि विधायक का बयान असंवेदनशील और समाज को बांटने वाला है। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह नयाल, पूर्व ग्राम प्रधान मनोज देवराड़ी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास, सभासद लखबीर सिंह लक्खा, सुमित बैरागी, जयराम राजभर, प्रेम सिंह, अजीत मिस्त्री और जयंत विश्वास आदि मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि विधायक चौहान अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, अन्यथा आंदोलन को और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा।